ढाई वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोपी किशोर गिरफ्तार
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल में रह रही ढाई वर्षीय बालिका के एक किशोर युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया हैं । पुलिस द्वारा किशोर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय व पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया गया।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने गत बुधवार को स्थानीय थाना में एक तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरी ढाई वर्ष की नातिन , जो हमारे यहां रहती है । मंगलवार की सायं एक किशोर युवक ने खेलते समय बालिका को बहला फुसला कर घर से थोड़ी दूर ले गया तथा दुष्कर्म कर फरार हो गया। एस एच ओ यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि घटना के संबंध में सुसंगत धाराओं व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर आरोपी किशोर अनुरूद्ध उर्फ झगरू निवासी गांव भोपालपुर पश्चिमी को गुरूवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर टी एस बंधा के गोबरही ढाला से गिरफ्तार कर लिया गया ।
--------
पुनीत केशरी
No comments