पीस कमेटी की बैठक में शिव बारात व मेला के संबंध में हुई चर्चा
रेवती (बलिया) महाशिवरात्रि पर्व पर निकलने वाले शिव बारात को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से एस.डी. एम. बैरिया प्रशान्त कुमार नाईक की अध्यक्षता तथा सी.ओ. राजेश कुमार तिवारी की उपस्थिति में स्थानीय थाना में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में नगर में निकलने वाले शिव बारात और झरकटहा , हडियाकला में लगने वाले महाशिवरात्रि मेला के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई । एस.डी. एम. ने दोनो गांवो में मेला लगने से पूर्व साफ सफाई , प्रकाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किये के लिए बीडीओ ओम प्रकाश गुप्ता को आवश्यक निर्देश दिये । जुलुस में नशा कर अराजकता पैदा करने वालों के प्रति कमेटी के सदस्यों से निगाह रखने की अपील की गई । बैठक में नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय , निवर्तमान प्रधान झरकटहा मनोज कुमार पासवान , खरिका प्रधान प्रतिनिधि बृज कुमार सिंह , टी एन उपाध्याय , भोला ओझा , मुन्ना केशरी आदि मौजूद रहे । एस एच ओ यादवेन्द्र पांडेय ने उपस्थित लोगो के प्रति आभार प्रकट करते हुए सबसे सहयोग की अपील की ।
पुनीत केशरी
No comments