चौकी परिसर में लगा आरओ प्लांट बिजली के अभाव में बना शोपीस
रतसर (बलिया) स्थानीय रिपोर्टिंग पुलिस चौकी परिसर में लगा एक हजार लीटर की क्षमता वाला आरओ प्लांट बिजली के अभाव में शोपीस बन कर रह गया है। पुलिस कर्मियों सहित यहां आने वाले लोंगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मंशा से 3.5 लाख की लागत से ग्राम निधि से इस आरओ प्लांट की स्थापना कराया गया। इसका लोकार्पण 15 दिसंबर 2020 को आजमगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी सुभाष चंद्र दूबे ने किया । लोकार्पण के वक्त ही उन्होंने आरओ प्लांट के सुचारू रहने के लिए एक अलग ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कही थी । लेकिन आजतक ट्रांसफार्मर नही लगा।
इस संबंध में चौकी प्रभारी राम अवध ने बताया कि आरओ प्लांट के लिए 26 केवीए के एक ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता व एसडीओ को पत्र लिखा गया है लेकिन अब तक प्लांट के लिए ट्रांसफार्मर उपलब्ध नही हो पाया। स्थित यह है कि पुलिस कर्मियों सहित यहां आने वाले लोंगो के लिए पानी खरीदना पड़ रहा है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments