खंड विकास अधिकारी ने इस आदर्श नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों का किया निरीक्षण
मनियर, बलिया । खंड विकास अधिकारी मनियर रमेश कुमार यादव ने मंगलवार को आदर्श नगर पंचायत मनियर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया ।पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी महोदय बलिया के निर्देश पर नगर पंचायत मनियर का निरीक्षण किया गया है । साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियान के तहत वॉल पेंटिंग की गई है । वॉल पेंटिंग में स्वच्छता कंट्रोल रूम नंबर व सफाई नायकों का नाम मेंशन है । कोई भी व्यक्ति कंट्रोल रूम पर कॉल करके नगर पंचायत से संबंधित अपनी समस्या का निदान पा सकता है। कमोबेश सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया जो कुछ कमियां पाई गई उसके सुधार के लिए संबंधित कर्मचारियों को सुझाव दे दिया गया है। कंट्रोल रूम नंबर पर भी कॉल किया गया जो चालू हालत में पाया गया।
राममिलन तिवारी
No comments