Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भारत लोकतांत्रिक व्यवस्था से हटकर तानाशाही व्यवस्था की तरफ अग्रसर : सांसद अफजाल अंसारी

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया । बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने आज मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि भारत लोकतांत्रिक व्यवस्था से हटकर तानाशाही व्यवस्था की तरफ अग्रसर हो रहा है । 


    बसपा के गाजीपुर से सांसद अंसारी ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला किया । उन्होंने दावा किया है कि मोदी सरकार की गलत कारगुजारियों के कारण भारत लोकतांत्रिक व्यवस्था से हटकर तानाशाही व्यवस्था की तरफ अग्रसर हो रहा है । उन्होंने कहा कि आज विश्व में भारत की चर्चा सकारात्मक बातों के बजाय नकारात्मक बातों को लेकर हो रही है तथा विश्व के फलक पर भारत की प्रतिष्ठा खत्म हो रही है । उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण भारत पूरे विश्व में नौकरी गंवाने राष्ट्रों में पहले स्थान पर पहुंच गया है । देश की अर्थव्यवस्था भी तेजी से बिगड़ रही है तथा भारत का स्थान 164 वे स्थान पर हो गया है । उन्होंने पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए दावा किया कि भाजपा की लाख कोशिशों के बावजूद ममता बनर्जी की जबरदस्त विजय होने जा रही है । चुनाव में ममता की सादगी व लड़ाकू तेवर का करिश्मा चलेगा । 

No comments