Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चार विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलने पर कालेज में हर्ष का माहौल



बेल्थरारोड, बलिया। दुनिया में जो व्यक्ति कठिन परिश्रम करता है सफलता उसी का कदम चूमती है इसे सच कर दिखाया है मो शहबान पीजी कालेज नगरा के चार विद्यार्थियों ने। चारो छात्र छात्राओं ने जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल हासिल कर क्षेत्र को गौरवांवित किया है।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने चारो विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। कालेज के छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल मिलने पर महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है।

              मो शहबान पीजी कालेज नगरा की छात्रा पुष्पांजली ने एमए गृहविज्ञान में 1128 अंक हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया। पुष्पांजली का विश्वविद्यालय में चौथा रैंक है। इसी क्रम में एमए उर्दू के छात्र अबूशाद आलम ने 1155 अंक हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया।महाविद्यालय के एमए उर्दू की ही छात्रा नुजहत इरशाद ने 1006 अंक व छात्रा शबाना खातून ने 996 अंक हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया। एमए उर्दू के छात्र अबूशाद आलम व छात्राएं नुजहत इरशाद व शबाना खातून का विश्वविद्यालय में क्रमशः तीसरा, सातवां व आठवां रैंक है। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता सहित कालेज के प्रबन्धक को दिया है। कालेज से चार छात्र छात्राओं को गोल्ड मिलने पर महाविद्यालय के प्रबन्ध समिति व प्राध्यापकों में उत्साह का माहौल है। शहबान ग्रुप के चेयरमैन इश्तेयाक अहमद का कहना है कि कालेज में शैक्षिक माहौल बेहतर होने से छात्रों को गोल्ड मेडल मिला है। छात्रों को मिली कामयाबी से विद्यार्थियों में मेडल पाने की ललक बढ़ेगी। वहीं प्रबन्ध निदेशक ई मो इमरान ने कहा कि कालेज के शैक्षिक माहौल अच्छा होने के साथ ही इन विद्यार्थियों ने काफी मेहनत किया है।जिसके परिणाम स्वरूप इन्हे गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। इश्तेयाक अहमद व मो इमरान ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही उन्हें शुभकामनाएं दी है।

           

                                

संतोष द्विवेदी

No comments