आदित्य ने बलिया का नाम रोशन किया प्रदेश में इस कारण
बैरिया (बलिया) प्रदेश में जिले व गांव का नाम रोशन किया बेटे ने । क्षेत्र के दोकटी के आदित्य कुमार दुबे का चयन उत्तरप्रदेश वालीवाल टीम हुआ है इसकी सूचना मिलते गांव में खुशी की लहर दौड़ गई आज ही भुवनेश्वर में आयोजित सात दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो गया घर पर शुभचिंतकों का बधाई देने का तांता लगा रहा
उल्लेखनीय है कि रामप्रवेश दुबे के दूसरे पुत्र आदित्य दुबे 27 फरवरी को जिले से चयनित हो गए हैं।वह शाहजहांपुर में उत्तरप्रदेश वालीवाल टीम के लिए चयन प्रक्रिया में भाग लेने गए थे जहाँ उनका चयन हुआ।इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी छा गई लोग आदित्य के घर बधाई देने पहुंचने लगेआदित्य प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर दोकटी फिर महात्मा गांधी इंटर कॉलेज दलनछपरा अपने हुआ था आदित्य दुबे खेल की शुरुवात 2016 में दोकटी में विपुलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आयोजित वालीवाल प्रतियोगिता को देखकर किया उसी प्रतियोगिता में आए डी एल डब्लू के कोच नवीन राय ने उन्हें प्रेरित किया और उन्हीं के मार्ग दर्शन में खेल जारी रखा। जो निरंतर चलता रहा।इस दौरान वह दोकटी टीम की वालीवाल टीम का कप्तान भी रहा।और लगातार कई ट्राफियां अपनी टीम को दिलाया। आदित्य ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ अपना आदर्श डॉ विपुलेंद्र प्रताप सिंह व कोच नवीन राय को दिया।उन्होंने बताया कि मेरा लक्ष्य भारतीय वालीवाल टीम में खेलकर देश का नाम रोशन करना है।आदित्य के सफलता पर बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।तथा उसके पिता रामप्रवेश दुबे को मिठाई खिलाया।
वी चौबे
No comments