Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महादेव के पूजन अर्चन के साथ निकला शिव बारात

 


गड़वार(बलिया) : महाशिवरात्रि का पर्व पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर कस्बा के शिव शक्ति मंदिर,श्री जंगली बाबा धाम प्रांगड़ के शिव मंदिर,हरिपुर स्थित हरेश्वर नाथ मंदिर,व महाकरपुर के सिधेश्वर नाथ मंदिर सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों के शिव मंदिरों में भोर से ही भगवान शिव के दर्जन पूजन व जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया।एकवारी गांव में मेला मंदिर परिसर में मेला लगा व मनोज यादव(बलिया) व राजेन्द्र यादव (बिहार)के कलाकार के बीच दो गोला गवनई भी हुआ। वहीं राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)उपेंद्र तिवारी ने कस्बा सहित शाहपुर( कोटवां) व खरहाटार के शिव मंदिर में दर्शन पूजन कर वहाँ आये हुए लोगों से उनका कुशलक्षेम जाना।वहीं दोपहर बाद शिव शक्ति मंदिर के तत्वावधान में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूरे गाजे बाजे व देवी देवताओं,शिव गणों की मनोहारी झांकियों तथा विभिन्न परम्परागत नृत्य संगीत के साथ भव्य व विशाल शिव बारात मंदिर से निकाली गई जो मुख्य बाजार होते हुए त्रिकालपुर तिराहे तक गई वहां से कस्बे की समस्त गलियों में भ्रमण कर थाना चौराहा, गोविंदपुर होते हुए पुनः वापस मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई।शिव बारात में भारी तादात में लोग सम्मलित हुए।उक्त शिव बारात में कस्बे में कई स्थानों पर समाजसेवियों व श्रद्धालु भक्तों द्वारा जलपान व भोजन की व्यवस्था की गई थी। पूरा कस्बा बम बम भोले,हर हर महादेव व ॐ नमः शिवाय से गुंजयमान हो गया।प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह मय हमराहियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था हेतु मुस्तैदी से लगे रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments