स्कैड योजना अंतर्गत पशुपालन गोष्ठी संपन्न
रेवती (बलिया) विकास खंड रेवती के भैंसहा ग्राम सभा के राजभर बस्ती में स्कैड योजनान्तर्गत पशुपालक गोष्ठी व जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें पशुपालकों को संचारी रोगों के बारे मे बताया गया। जिसमें मच्छर जनित रोग, साफ सफाई बनाये रखने को कहा गया। पशुओं मे विभिन्न प्रकार के रोंगों से बचाव हेतु टीकाकरण पर जोर दिया गया । ग्लैंडर व फार्सी जो घोड़े,गदहे व खच्चर की एक जनेटिक बिमारी है जो मानव को भी संक्रमित करता है, के बारे मे विस्तृत चर्चा की गयी । राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनान्तर्गत निःशुल्क कृ.ग. के बारे मे बताया गया । पशुओं में सिर्फ बछिया पैदा होने वाले सेक्स शार्टे्ड सिमेन की जानकारी दी गयी। महिलाओं को मिशन शक्ति योजनाओं के तहत स्वरोजगार व आत्मनिर्भर हेतु पशुपालने के आयामों की जानकारी दी गयी। गोष्ठी का संचालन डा. ओमप्रकाश प्रजापति पशुचिकित्साधिकारी रेवती द्वारा किया गया। कैम्प में हीरालाल, सत्यप्रकाश सोनकर प.प्र.अ. व अरविंद श्रीवास्तव फार्मा.रेवती उपस्थित रहे।
पुनीत केशरी
No comments