Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आप सबका सहयोग रहा तो उ. प्र. में सर्वाधिक जिला पंचायत सदस्य बैरिया विधान सभा से चयनित होगे : सुरेन्द्र सिंह



रेवती (बलिया) बैरिया विधान सभा का घाघरा दियरांचल का क्षेत्र विकास के मायने में अभी काफी पीछे है। बाढ़, कटान व आग लगी जैसी दैविक आपदा से लोग काफी त्रस्त रहते है। प्रदेश सरकार इससे निजात दिलाने के लिए काफी प्रयासरत है। यदि आप सब विकास को गति देना चाहते है तो हमारा सहयोग कीजिए। आप सबका आशीर्वाद रहा तो पूरे प्रदेश में सर्वाधिक जिला पंचायत सदस्य बैरिया विधान सभा से चयनित किये जायेगे । जिला पंचायत का अध्यक्ष भी हमारे विधान सभा का होगा । 

उपर्युक्त बातें बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कही । वे दतहां ग्राम पंचायत के एक प्राईवेट विद्यालय में आयोजित कार्यकर्ता बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रेवती ब्लाक के वार्ड नं 7 से जिला पंचायत के सदस्य पद के प्रत्याशी भोपालपुर के निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि बबलू यादव को इस बार सर्वाधिक मत से जिताने की अपील की । इस अवसर पर निवर्तमान प्रधान राकेश यादव , शंकर यादव , कृष्णा सिंह, प्रभु पहलवान , अरुण शर्मा, हरेराम , मुन्ना राजभर , चन्द्रशेखर आदि मौजूद रहे । अध्यक्षता बबन उपाध्याय व संचालन मनजीत उपाध्याय ने किया ।


पुनीत केशरी

No comments