Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा टीम ने मारा छापा

 


 बेल्थरारोड,बलिया।जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देश पर सर्वेश यादव उप जिलाधिकारी बेल्थरारोड के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में बेल्थरारोड क्षेत्र के खाद्य पदार्थ की दुकानों पर औचक छापेमारी की तथा खाद्य पदार्थो का सेंपल लिया।टीम ने सोनाडीह मार्ग स्थित एक बेकरी फैक्ट्री पर छापा मारकर तीन केक, एक टोस्ट, एक बिस्कुट का नमूना लिया। बेकरी की दुकान पर साफ-सफाई न दिखने पर एसडीएम ने बेकरी प्रतिष्ठान को नोटिस दिया और दुकान को पंजीकरण से लाइसेंस की श्रेणी में बदलने का निर्देश दिया। वहां से टीम त्रिमुहानी स्थित कलकत्ता स्वीट्स हॉउस पहुंचीं। वहां से दो खोआ की मिठाई, एक छेने की मिठाई और एक संदेश मिठाई का नमूना लिया। खाद्य सुरक्षा टीम की कार्यवाही से बेल्थरारोड बाज़ार में अफरातफरी की स्थिति रही। टीम की छापेमारी की खबर फैलते ही अधिकांश मिठाई,बेकरी सहित खाद्य पदार्थो की दुकानें धड़ाधड़ बन्द हो गई। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन गिरि, चन्द्रप्रकाश यादव, नरेन्द्र कुमार व अमित सिंह थे।

                                 

संतोष द्विवेदी

No comments