जीप और मोटरसाईकिल की टक्कर मे मोटरसाईकिल सवार युवक की मौत
सहतवार (बलिया)। सहतवार चाँदपुर मार्ग पर जीप मोटरसाईकिल की जोरदार टक्कर मे मोटरसाईकिल सवार युवक की ईलाज के दौरान बलिया हास्पिटल मे मौत हो गयी। सुचना पर पहुँची सहतवार पुलिस जीप मोटरसाईकिल व ड्राईवर को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी है।
बताया जा रहा है कि बाँसडीह रोड थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी अमित गुप्ता 19 वर्ष पुत्र उमेश गुप्ता सुबह 06 - 30 बजे के करीब किसी कार्यवश अपनी मोटरसाईकिल से सहतवार चाँदपुर मार्ग से कही जा रहा था। गोलू पाण्डेय के दुकान के पास अभी पहुँचा ही था कि चाँदपुर के तरफ से तेज गति से आ रही जीप ने धक्का मार दिया। दुर्घटना होते देख आस पास के लोगो ने 112 नं पर पुलिस को सुचना दी। पुलिस मौके पर पहुँचकर जीप व उसके ड्राईवर को कब्जे मे ले लिय। युवक को अपनी गाड़ी से बलिया हास्पिटल पहुँचाया , जहाँ ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी।
लोगो का कहना है कि सहतवार थाने के पास से कई धक्का मार वाहन बिसौली,हुसेनाबाद, कुसौरी व महराजपुर के लिए सवारी जीप टेम्पु बिना रोक टोक धड़ल्ले से चलती है।पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही होने से आये दिन दुर्घटनाये होती रहती है।
रिपोर्ट-जेपी सिह
No comments