राष्ट्रीय पत्रकार परिषद "न्याय " के बृजेश कुमार यादव पूर्वांचल अध्यक्ष नियुक्त
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के दलछपरा (श्रीनगर) निवासी बृजेश कुमार यादव को राष्ट्रीय पत्रकार परिषद "न्यास" के प्रधान न्यासी व संस्थापक अरूण पाठक द्वारा पूर्वांचल अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।
श्री यादव के पूर्वांचल अध्यक्ष पद पर नियुक्त किये जाने पर क्षेत्रवासियों सहित इष्ट-मित्रों ने उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना के साथ प्रसन्नता व्यक्त की है ।
पुनीत केशरी
No comments