नगर पंचायत में चल रहे सफाई अभियान का खंड विकास अधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
रेवती (बलिया) स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पंचायत रेवती के अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे सभी वार्डो के साफ सफाई का के सत्यापन के लिए सी डी ओ प्रवीण वर्मा के निर्देश पर स्थानीय ब्लाक के खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता ने नगर पंचायत का भ्रमण कर स्थलिय सर्वेक्षण/ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बी डी ओ श्री गुप्ता ने बताया कि नगर में साफ सफाई बेहत्तर पाई गई । दिवालों पर नगर पंचायत कर्मियों व सफाई नायक का नाम अंकित पाया गया । कंट्रोल रूम का मो नं था किन्तु संपर्क करने पर कवरेज क्षेत्र से बाहर बता रहा था ।
इस संबंध में नगर पंचायत के सहायक लिपिक वसीम अकरम ने बताया कि नेट की गड़बड़ी से कभी कभी संपर्क नही हो पाता है ।
पुनीत केशरी
No comments