बालेश्वर लाल मार्ग का मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया लोकार्पण
गड़वार(बलिया) : क्षेत्रीय विधायक व राज्य सरकार में खेलकूद युवा कल्याण व पंचायती राज राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)उपेंद्र तिवारी शनिवार की देर रात को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक के नाम पर गड़वार-रतसर मुख्य मार्ग से गड़वार कस्बे को जोड़ने वाले लगभग बीस लाख रुपए की लागत से बने बालेश्वर लाल मार्ग का लोकार्पण किए।तत्पश्चात गड़वार-सुखपुरा मार्ग,गड़वार-नगरा -बरौली मार्ग के पांच करोड़ रुपए लागत से नवीनीकरण करने के लिए ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिलान्यास किया।इन सभी मार्गों के नवीनीकरण का प्रस्ताव जिला पंचायत सदस्य विजय प्रकाश वर्मा ने गत दिनों मंत्री के समक्ष रखा था।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कस्बा के रामलीला मंच पर एक समारोह भी आयोजित किया गया।समारोह के प्रारंभ में आफत बाबा व हरींद्र सिंह ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया। कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर कर मंत्री का स्वागत किया।मंत्री ने स्व.बाबू बालेश्वर लाल के व्यक्तिव व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से सरकार की उपलब्धियों व जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया।कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत के साथ समाज के हर तबके के लोगों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि समाज के गरीब,असहाय व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।इसीलिए मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में समय समय पर पदयात्रा कर जनसमस्याओं से रूबरू होकर उसके त्वरित निस्तारण के लिए पूरा प्रयास करता हूं।इस मौके पर मंत्री ने कहा कि गड़वार बाजार को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए बाईपास बनाने का प्रस्ताव शासन में भेज दिया गया है।जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिल जाएगा।समारोह का कुशल संचालन फेफना विधानसभा के संयोजक टुनटुन उपाध्याय ने किया।इस अवसर पर ग्रापए के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार,जिला पंचायत सदस्य विजय प्रकाश वर्मा,पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय गुप्ता,समाजसेवी मुन्ना चौरसिया, वरिष्ठ पत्रकार डॉ.विनय कुमार सिंह,भाजयुमो के जिलाउपाध्यक्ष भानु दुबे,वीरबहादुर सिंह,राधामोहन गुप्ता,पिंटू पाठक,विनय प्रकाश श्रीवास्तव,शंकर तिवारी,मदन राजभर,पारसनाथ वर्मा,पिंटू उपाध्याय,अजय सिंह,मुन्ना सिंह,रिंकू उपाध्याय, धनशेर वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments