Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरो में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता

 


रेवती (बलिया) महाशिवरात्रि के पर्व पर नगर क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । नगर के बड़ी बाजार शिवाला , मठिया बाजार स्थित चंद्रमौली महादेव , उत्तर टोला बुढ़वा शिव मंदिर , महादेव स्थान सहित चौबेछपरा , छेड़ी , मूनछपरा , दलछपरा, पचरूखा , गायघाट , त्रिकालपुर , भोपालपुर , दतहां , कुसौरीकला , भोजछपरा , हडियाकला , झरकटहा स्थित शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में लोगों ने दर्शन पूजन के जलाभिषेक किया । 

महादेव स्थान पर केसरवानी वैश्य समाज, रेलवे स्टेशन गोला पर स्थित शिव मंदिर तथा मठिया बाजार स्थित चंद्रमौली महादेव में शिव भक्त कमेटी द्वारा आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद व भोजन ग्रहण किया । 


गांजे बाजे के साथ रेवती में निकली शिव बारात - 

रेवती (बलिया) मठिया बाजार स्थित चंद्रमौली महादेव शिव भक्त कमेटी के सौजन्य से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गाजा बाजा के साथ शिव बारात निकली । जो पूरे नगर व बाजार का भ्रमण करते हुए सायं को अपने निर्धारित स्थान पर पहुंची। जुलूस के प्रस्थान करने के बाद आगे चलकर इसमें गोला रेलवे स्टेशन के शिव मंदिर का भी जुलुस शामिल हो गया । शिव बारात में भगवान शिव व पार्वती सहित भूत प्रेत से सजी झांकिया भी शामिल रही । जुलुस में मुख्य रूप से भाजपा नेत्री केतकी सिंह, महंत ज्ञान दास, डाॅ एस बी यादव, ओंकार नाथ ओझा, अनिल पांडेय, टी एन उपाध्याय, भोला ओझा, सपा नेता पप्पू पांडेय, गनेश केशरी , मुन्ना केशरी, पारस केशरी,ओम प्रकाश गुप्ता, टुनटुन गुप्ता,  वीरेन्द्र गुप्ता , राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहें । शान्ति व्यवस्था के लिए एस एच ओ यादवेन्द्र पांडेय एस.आई. अखिलेश नारायण सिंह  मय फोर्स चक्रमण करते रहे । शिव बारात से पूर्व शिव भक्त कमेटी द्वारा हरहर महादेव के उद्घोष के साथ नगर में बाईक रैली भी निकाली गई।



पुनीत केशरी

No comments