Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पिन्डारी गांव में लगा निःशुल्क नेत्र शिविर

 


हल्दी, बलिया । विकास खण्ड बेलहरी के पिन्डारी गांव निवासी प्रधानाध्यापक पंडित अनिल द्विवेदी के द्वारा अपने दरवाजे पर मंगलवार को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया था।जिसमें क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवों के करीब 110 असहायों का नेत्र परीक्षण किया गया।

गायत्री शक्तिपीठ मस्तीचक की शाखा सहरसपाली स्थित अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में मंगलवार को पिन्डारी गांव में निःशुल्क कैम्प लगाया गया।जिसमें क्षेत्र के 110 गरीब व असहाय रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिंद का जांच हुआ। डा.रमेश गुप्ता, अवनीश ओझा व चंदन यादव की टीम द्वारा कोरोना के बचाव के नियमो का पालन करते हुए जांच किया गया।हॉस्पिटल के डॉक्टर रमेश गुप्ता ने बताया कि जांच के बाद गरीब व असहाय 18 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद का आप्रेशन के लिए चयनित किया गया है।जिसका ऑपरेशन निःशुल्क किया जाएगा।वहीं साधन संपन्न रोगियों के लिए अत्याधुनिक फेको मशीन द्वारा पांच से छः हजार रुपये छूट के साथ ऑपरेशन को व्यवस्था है।



सुशील द्विवेदी

No comments