प्रेरणा ज्ञानवोत्सव कार्यक्रम मनाया गया
गड़वार(बलिया) : प्रेरणा ज्ञानवोत्सव कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड के डवाकरा हॉल परिसर में गुरुवार को किया गया।शुरुआत मुख्य अतिथि वीडियो विनोद मणि त्रिपाठी व एसडीआई नरेंद्र सोनकर ने माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप जलाकर किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय निहालपुर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व प्राथमिक विद्यालय बंगला की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।एसडीआई विनोद सोनकर ने इस मौके पर प्रेरणा लक्ष्य 2022पर बारीकी से प्रकाश डाला व प्रेरक विद्यालय से प्रेरक खण्ड,प्रेरक खण्ड से प्रेरक जनपद व प्रदेश बनाने का संकल्प दुहराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश कुमार सिंह ने व संचालन तेजनारायण वर्मा ने किया।इस अवसर पर शाहनवाज खां,दयाशंकर पुष्कर,संजय सिंह,एआरपी राजेश कुमार मिश्रा, शाहिद परवेज ,अजय कुमार पांडेय,ललन गुप्ता, मानवेन्द्र उपाध्यय, कुसुम सिंह,मीनू रॉय, पायल अग्रवाल,ममता सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।उक्त कार्यक्रम में प्रा.वि.बनकटा की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व शेरवा कला विद्यालय की छात्राओं द्वारा योगासन का प्रदर्शन को देखकर उपस्थित सभी लोग मुग्ध हो गए।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments