पानी मे डूबने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत
रिपोर्ट : वी चौबे
बैरिया, बलिया । थाना क्षेत्र के मठ योगेन्द्र गिरी नई बस्ती में सोमवार की शाम धनजी चौधरी की डेढ़ वर्षीय दुधमुंही बच्ची बर्तन धोने के लिए घर के बाहर गाड़े गए नाद के पानी मे दुब गयी। जिससे उसकी मौत हो गयी।
बता दें कि मठ योगेन्द्र गिरी नई बस्ती निवासी धन जी चौधरी के घर के बगल में शिव चर्चा हो रहा था,जहा घर के सभी सदस्य शिव चर्चा में भाग लेने चले गए थे।उक्त मासूम बच्ची आंगन में खेल रही थी और खेलते खेलते नाद के पानी मे गिर गयी जिसमे डूबने से उसकी मौत हो गयी।शाम को वापस लौटने पर उक्त दुधमुंही बच्ची जिसे घर के लोग कविता कहते थे ढूंढने लगे। तो उसकी माँ ने देखा कि मासूम नाद के पानी मे गिरी हुई है। घर के लोग उसे निकालकर सोनबरसा अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
No comments