Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नशा समूल विनाश का जड़ : डॉक्टर राम बहाल


बलिया : नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन योजना के तहत जिला ग्राम्य  विकास संस्थान में नशा उन्मूलन पर एकदिवसीय प्रशिक्षण व जागरूकता का कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ राम बहाल ने कहा कि नशा मानव जीवन के समूल विनाश का जड़ है। कहा कि किसी भी देश का भविष्य और तरक्की देश के युवाओं पर टिकी है ,लेकिन आज जिस तरीके से देश का युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहा है यह हमारे समाज के लिए चिंता का विषय है। बतलाया कि नशे से मानसिक, सामाजिक ,आर्थिक और पारिवारिक स्तर पर बुरा प्रभाव पड़ता है। 

 प्रशिक्षण प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि कहा कि नशे की आदत से व्यक्ति के चरित्र और शरीर दोनों का नाश होता है।उन्होंने कहा कि  जीवन में बुरी आदतों को छोड़ने का संकल्प लें तो निश्चित ही नशा सेवन को छोड़कर उसके दुष्परिणाम से बच सकते हैं।

 जिला प्रशिक्षण सोनू देव यादव, धनंजय राय, राहुल यादव दिवाकर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट :-धीरज सिंह

No comments