पांच पुलिसकर्मीयों को पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन हाजिर, होगी जाँच
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : पुलिस अधीक्षक बलिया डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में बीते दिनों थाना हल्दी व कोतवाली आदि थानों से भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब बरामद की गयी थी व अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेला भेजा गया था । उक्त घटनाओं में 05 पुलिस कर्मियों की भूमिका संदिग्ध होने की बात प्रकाश में आने पर पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा दिनांक 07.03.2021 को 02 उपनिरीक्षक व 03 आरक्षी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया तथा पुलिसकर्मियों के विरूद्ध दो मामलों में जाँच का आदेश भी दिया गया, जाँच में कई अन्य पुलिस कर्मी भी संदेह के घेरे में हैं ।
लाइन हाजिर पुलिसकर्मियों का विवरण -
1. उ0नि0 सूर्यनाथ यादव थाना हल्दी से पुलिस लाइन ।
2. उ0नि0 सुरजीत सिंह थाना दुबहड़ से पुलिस लाइन ।
3. का0 सतीश यादव थाना हल्दी से पुलिस लाइन ।
4. का0 अभिषेक यादव थाना हल्दी से पुलिस लाइन ।
5. का0शिवमंगल सिंह यादव थाना दुबहड़ से पुलिस लाइन ।
No comments