चिकित्साधिकारी के स्थानान्तरण को लेकर छात्र नेताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : कुंवर सिंह महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसर पर तैनात चिकित्साधिकारी डा० केशव प्रसाद के स्थानान्तरण को लेकर जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेताओं ने अपने शिकायती पत्र में चिकित्साधिकारी डा० केशव प्रसाद पर आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व में मुख्य चिकित्साधिकारी डा० जितेन्द्र पाल ने उनका स्थानान्तरण सीएचसी बसन्तपुर पर कर दिया था उसके वावजुद भी सीएचसी परिसर में रहकर प्राइवेट प्रैक्टिस करते है। तथा दलालों के माध्यम से मरीजों का शोषण कर अवैध धन उगाही करते है। साथ ही चिकित्सालय परिसर में अवैध लोगों को बुलाकर राजनीतिक विद्वेश पैदा कर रहे है। मरीजों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते है। छात्र नेताओं ने बताया कि इनके खिलाफ कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया गया है। इसी के आधार पर इनका स्थानान्तरण बसन्तपुर हुआ है फिर शासन एवं प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए यहां जमें हुए है। पत्र में छात्र नेताओं ने बताया कि अगर तीन दिन के अन्दर उक्त चिकित्सक का स्थानान्तरण नही होता है तो हम लोग आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगें जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। पत्रक देने वाले छात्र नेताओं में अशोक बाबू यादव, आशीष मिश्रा, सुरज कुमार शर्मा, उमेश यादव, यशराज तिवारी, ओमप्रकाश सिंह एवं रोहित गुप्ता मौजूद रहे।
No comments