सड़क पार करते समय बच्चे की मौत
गड़वार(बलिया) : गड़वार-फेफना मार्ग पर पानी टंकी के समीप गुरुवार की शाम को चारपहिया वाहन के धक्के से सड़क पार करते समय बालक की मौके पर ही मौत हो गई।
कस्बा के पानी टंकी मौजा निवासी सनी(5)वर्ष पुत्र देवानन्द राम सड़क के पार किसी कार्य के लिए गया हुआ था।वहाँ से लौट कर सड़क पार कर रहा था कि फेफना की तरफ जा रही तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने सनी को धक्का मार दिया।जिससे मौके पर ही मौत हो गई।वहीं वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने मुकेश सिंह'मंटू' के नेतृत्व में मुआवजे ,घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर बनवाने व वाहन चालक को पकड़वाने की मांग के लिए शव बीच सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।।सूचना पर गड़वार व फेफना की पुलिस बल पहुंच कर मौके पर पहुंच कर जाम समाप्त करने को कहा।लेकिन जामकर्ता किसी अधिकारी के आने की बात पर अड़े रहे।मौके पर पहुंचे तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने जाम लगाए ग्रामीणों से वार्ता किये और सारी मांगे मानते हुए परिजनों को एक सप्ताह के अंदर चार लाख रुपए मुआवजे के रूप में दिलवाने का आश्वासन दिया।तब जाकर जाम समाप्त हुआ।पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया।अजय शंकर यादव,भानु दुबे,अजय सोनी,संजय सोनी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments