शहबान ग्रुप के चेयरमैन व बसपा नेता के मां की सौ साल की अवस्था में निधन
बेल्थरारोड, बलिया। ग्राम पंचायत नगरा की निवर्तमान प्रधान माहेलका की सास व शहबान ग्रुप के चेयरमैन व बसपा नेता इश्तियाक अहमद की मां तहजीबुन नेशा का निधन गुरुवार की रात हो गई। वे सौ वर्ष की थी तथा काफी दिनों से बीमार चल रही थी। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद ईदगाह वाले कब्रिस्तान में उन्हें मिट्टी दी गई। उनकी मौत की खबर पर बसपा जिलाध्यक्ष पटेल राम, शैलेन्द्र महाराज, छट्ठू राम, पूर्व प्रधान काशी नाथ जायसवाल, समाजसेवी उमेश पांडेय, प्रबन्धक सर्यनाथ पांडेय उर्फ पुआ बाबा, प्रबन्धक युनूस अहमद, बसपा नेता इरफान अहमद, अब्दुल्लाह शाह सहित तमाम लोग उनके दरवाजे पर पहुंच गए तथा पुत्रगण रिजवान अहमद, इश्तियाक अहमद, इम्तियाज अहमद तथा पौत्र मो इमरान सहित शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।
संतोष द्विवेदी
No comments