स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पंचायत रेवती में चल रहा है विशेष सफाई अभियान
रेवती (बलिया) स्वच्छ भारत अभियान के तहत सर्वेक्षण 2021 के लिए सभी स्थानीय निकायों में भारत सरकार द्वारा थर्ड पार्टी से भौतिक सत्यापन करवाया जा रहा है। जिसमें एक मार्च से 31 मार्च तक वार्डवार बिंदुवत परीक्षण किया जायेगा ।
उक्त आशय की सूचना देते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण टीम द्वारा नगर पंचायत के सभी वार्डो में साफ सफाई , सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालयों की प्रति दिन की सफाई , प्रतिबंधित पालिथीन का अनुपालन , सूखा गीला कूड़ा अलग अलग डस्टबिन में डालने, डस्टबिन की अलग से सफाई सहित अन्य स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े बिंन्दुओं की समीक्षा होनी है। इसको मद्दे नजर रखते हुए नगर पंचायत में विशेष सफाई अभियान चल रहा है। अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत की जनता से स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग की अपील की है।
पुनीत केशरी
No comments