निर्माणाधीन मकान से गहना, नगदी सहित लाखो की हुई चोरी
रेवती (बलिया) नगर के मिडिल स्कूल के समीप वार्ड नं 3 में बीती रात एक व्यक्ति के निर्माणधीन मकान से अज्ञात चोरो द्वारा सोने चांदी के गहना व नगदी सहित लाखो रूपये के सामान चुरा ले गये । घटना की सूचना पुलिस को दे दो गई है । पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।
रितेश कुमार यादव का एक मंजिलें पुराने मकान को तोड़ कर नये मकान का निर्माण हो रहा है । बीती रात परिवार के सदस्य कमरे के अंदर सोये हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोर बगल की गली के रास्ते चाहरदिवारी फांद कर अंदर घुस गये । घर के अंदर एक कमरे में रखें दो बक्सें के ताला का कब्जा उखाड़ कर उसमें रखा सोने चांदी का आठ थान गहना , वस्त्र, बीस हजार नगदी सहित लाखो रूपया का सामान चुरा ले गये । जाते जाते चोर बगल के सूगा यादव के टूल्लू पम्म का मोटर भी खोल ले गये ।
शुक्रवार की सुबह रितेश उठ कर दिवाल में पानी छिड़काव के लिए उठा तो बक्सें के ताला का कब्ज़ा टूटा देख अवाक रह गया । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई तथा घटना के बाबत पूछताछ की । पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही ।
--------
पुनीत केशरी
No comments