मायका जा रही विवाहिता का जेवरात हल्दी में छिनैती
हल्दी, बलिया । थाना क्षेत्र के स्थानीय चट्टी से मंगलवार सुबह लिफ्ट के बहाने एक महिला को बाइक पर बैठाकर कुछ दूर ले गये और सूनसान स्थान देखकर उसका सोने का मंगलसूत्र व कान का दोनों टप्स छी लिया।महिला रोते बिलखते थाने पहुंची।वहां पुलिस को आप बीती सुनाई।पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
बैरिया थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी मुन्नी देवी पत्नी कृष्णा मल्लाह अपने दो नौनिहाल बच्चों के साथ बिहार के नैनीजोर स्थित अपने मायके जाने के लिए हल्दी चट्टी पर पहुंची।जहाँ एक बाइक सवार एक महिला व पुरुष पहुंचे।बाइक सवार पुरुष ने मुन्नी देवी से पुछा की कहाँ जाना है।मुन्नी ने बताया कि नैनिजोर जाना है तो लिफ्ट देने के बहाने उसे भी अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया।और सुनसान स्थान पर ले जाकर जबरदस्ती उसका सोने का मंगलसूत्र ल कान का टप्स छी कर बिहार की तरफ भाग गए।थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बैरिया की महिला शिकायत लेकर आई है कि मेरा गले का व कान टप्स छी लिये है।जांच की जा रही है।
रिपोर्ट सुशील द्विवेदी
No comments