Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दरोगा के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए इतने लाख रुपये



रिपोर्ट : वी चौबे

बैरिया(बलिया) रिटायर्ड दरोगा के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए एक लाख। मैसेज आने पर परिजनों ने पीट लिया माथा। बैंक में जाने पर शाखा प्रबंधक ने बताया कि आपके खाते से ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए एक लाख रुपये निकाले गए हैं।

 उल्लेखनीय है कि दोकटी थाना क्षेत्र के धतूरी टोला गांव निवासी अर्जुन सिंह जनपद चंदौली से उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक पद से  रिटायर्ड होने के बाद बैरिया थाना क्षेत्र के मठ योगेंद्र गिरी में परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार को उनके मोबाइल  फोन पर  8763357611 नंबर से फोन आया कि मैं ट्रेजरी से बोल रहा हूं। आपका लाइफ सर्टिफिकेट नहीं जमा है। आपका पेंशन बंद हो जाएगा। इसलिए मैसेज कर रहा हूं। जरूरी जानकारी तुरंत दीजिए और ठग ने मैसेज किया। फिर अर्जुन सिंह से ओटीपी नंबर मांगकर  उनके खाते से एक लाख रुपया उड़ा लिया। मामला भारतीय स्टेट बैंक के करमानपुर (बैरिया) का है।जहां अर्जुन सिंह का बचत खाता और पेंशन का खाता है। बुधवार को बैंक खुलने पर अर्जुन सिंह  जब बैंक में पहुंचे तो शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार ने खाता देकर बताया कि इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ओटीपी मागं कर आपके खाते से एक लाख रुपये  रामराज और बदामी देवी के ज्वाइन्ट खाते में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा बांसगांव गोरखपुर के अकाउंट नंबर 345022 65 976 में गया है। और रामराज राय ग्राम सिगरा पोस्ट जिगना बांसगांव गोरखपुर का ही रहने वाला है। इस संदर्भ में अर्जुन सिंह द्वारा बैरिया थाना में लिखित तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस बाबत शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि साईंबर ठग सक्रिय है। बार-बार बैंक विज्ञापन देकर उपभोक्ताओं को सचेत करता है कि किसी को भी अपनी निजी जानकारी खाता संबंधित ना दी जाए। बावजूद इसके सीधे-साधे लोग साइबर ठगों के शिकार हो रहे हैं। इसमें सावधानी बरतने की जरूरत है।

No comments