थानाध्यक्ष ने संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण
मनियर, बलिया। आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। थानाध्यक्ष मनियर शैलेश कुमार सिंह ने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील करीब दर्जनों बूथों का निरीक्षण किया तथा आसपास के लोगों से शरारती तत्वों के बारे में जानकारी हासिल की। थाना अध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के मुड़ियारी, विशुनपुरा,कोटवां,महिंद्रा सहित आदि गांवों के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से झगड़ा , फसाद करने वालों के बारे में पूछताछ की और बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराया जाएगा। चुनाव में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं है ।ऐसे अवांछनीय तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है।
राममिलन तिवारी
No comments