अज्ञात कारणों से लगी आग, झोपड़ी में बंधी भैंस एवं पड़िया जली, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र रतसरकला गांव के पृथ्वी वांध टोला में मंगलवार को दोपहर बाद अज्ञात कारणों से लगी आग में दो झोपड़िया जलकर खाक हो गई तथा उसमें बंधी भैंस एवं पड़िया गम्भीर रूप से जल गए। आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंच आग बुझाने का प्रयास किया तब तक झोपाड़ियों में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। बताते चलेकि रतसरकला गांव के पृथ्वी बांध पुरवे (पुराने पेट्रोल पम्प के समीप )उदय नारायन यादव की झोपड़ी में मंगलवार को दोपहर बाद अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आग लगी की घटना में झोपड़ी में बंधी भैंस एवं पड़िया गम्भीर रुप से जल गए जबकि दूसरे झोपड़ी में रखा घरेलू सामान भी जलकर पूरी तरह खाक हो गया। आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का पूरा प्रयास किया तब तक घर में रखा खाने पीने एवं अन्य आवश्यक सामान पुरी तरह जल गया। उसी के सटे जितेन्द्र यादव की रिहायसी झोपड़ी भी आग की जद में आने के कारण उसमें रखा घरेलू सामान भी जल गया। उदय नारायन यादव ने बताया कि भैस एवं पड़िया को पशु विभाग द्वारा टैग लगाया गया था लेकिन बीमा नही हुआ था। जानकारी के बाद निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य अमित यादव ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बधाया एवं क्षेत्रीय लेखपाल को सूचित कर मुआवजा देने की मांग की ।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments