बलिया में एक मंदिर परिसर में स्थित तालाब में मिली युवती की लाश, सनसनी
By: Dhiraj Singh
बलिया: बाँसडीह कोतवाली क्षेत्र के अवनी नाथ मंदिर स्थित तालाब के पास 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आस - पास के लोग शव देखकर स्तब्ध रह गए।कि युवती का शव यहाँ तक कैसे पहुंचा वैसे तालाब में डूब के मौत हुई है। हालांकि सूचना मिलते ही बाँसडीह कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह बलिया पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा मौके पर पहुँच गए। और शव को पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहीं मृतका के बारे में परिजनों ने बताया कि युवती अर्धविक्षिप्त थी। पुलिस भी अपने स्तर से जांच में जुट गई है। मृतका की पहचान स्वीटी गुप्ता पुत्री छोटू गुप्ता निवासी शिवरामपुर के रूप में की गई। स्वीटी गुप्ता चार बहनों में से तीसरे नंबर की थी वही दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है ।स्वीटी गुप्ता बांसडीह महाविद्यालय बांसडीह में पढ़ती थी। मृतिका की भाई विकास गुप्ता ने बांसडीह पुलिस को तहरीर दिया है.पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है।
No comments