रहस्मय ढंग से 10वर्षीय लड़का हुआ लापता
गड़वार(बलिया) : कस्बा निवासी नितिन कुमार सिंह(10)वर्ष पुत्र उपेंद्र सिंह उर्फ मंगरु गत 17 अप्रैल को रहस्मय तरीके से अपने घर से लगभग चार सौ मीटर की दूरी पर खेलते हुए अचानक कहीं गायब हो गया।परिवारीजनों अपने स्तर से काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया।सोमवार को पीड़ित पिता द्वारा थाने में अपने पुत्र की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments