पुलिस ने 14 नफर NBW वारन्टीयो को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध तथा वांछित/वारन्टीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बांसडीह पुलिस को मिली सफलता ।
आज दिनांक 21.04.2021 को प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बांसडीह पुलिस टीम द्वारा 14 नफर वारन्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार वारन्टी अभियुक्तों का विवरणः-*
1. भोला गोंड़ पुत्र स्व0 सरल गोंड़ नि0 ग्राम आदर थाना बांसडीह बलिया ।
2. रादत्त गोंड़ पुत्र स्व0 राम प्रवेश गोंड़ नि0 ग्राम आदर थाना बांसडीह बलिया ।
3. अशोक कुमार सिंह पुत्र स्व0 केदार सिंह नि0 ग्राम आदर थाना बांसडीह बलिया ।
4. मुन्ना प्रसाद पुत्र सुदर्शन गोंड़ नि0 ग्राम आदर थाना बांसडीह बलिया ।
5. अंजनी सिंह पुत्र राम नारायण सिंह नि0 सुल्तानपुर थाना बांसडीह बलिया ।
6. नरेश पुत्र अर्जुन नि0 सुल्तानपुर थाना बांसडीह बलिया ।
7. राजेश राम पुत्र हंशनाथ नि0 सुल्तानपुर थाना बांसडीह बलिया ।
8. शैलेन्द्र सिंह पुत्र रामदेव सिंह नि0 सुल्तानपुर थाना बांसडीह बलिया ।
9. चन्दन सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह नि0 सुल्तानपुर थाना बांसडीह बलिया ।
10. नरेन्द्र सिंह पुत्र रामनाथ सिंह नि0 सुल्तानपुर थाना बांसडीह बलिया ।
11. बब्बन साहनी पुत्र परमेश्वर साहनी नि0 सुल्तानपुर थाना बांसडीह बलिया ।
12. नमो ठाकुर पुत्र लल्लू ठाकुर नि0 सुल्तानपुर थाना बांसडीह बलिया ।
13. शैफुद्दीन अंसारी पुत्र रियाजुद्दीन अंसारी नि0 सुल्तानपुर थाना बांसडीह बलिया ।
14. शूभलाल पुत्र सहदेव नि0 सुल्तानपुर थाना बांसडीह बलिया ।
No comments