कोविड-19 से जुड़ी सेवा या समस्या के लिए कंट्रोल रूम को करें फोन
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया: कोविड-19 मरीजों के स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह व उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए विकास भवन में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में चार हेल्पलाइन नंबर चालू है। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि 05498220827, 05498221856, 05498223918, 9454417979 पर कभी भी फोन कर कोविड से जुड़ी सलाह या समस्या बताई जा सकती है।
No comments