Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मास्क नहीं लगाने पर 220 का चालान, 22 हजार जुर्माना वसूली



रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस की ओर से सघन चेकिंग जारी है। शनिवार को भी चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर अथवा घर से बाहर मास्क, गमछा, रूमाल, दुपट्टा, स्कार्फ न पहनने वाले कुल 220 व्यक्तियों का चालान किया गया। साथ ही जुर्माने के रूप में 22 हजार रुपये की वसूली की गई। वहीं, पूरे जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर बिना मास्क के घूमने वाले को निःशुल्क मास्क दिया जा रहा है। साथ ही आगे से बिना मास्क के घूमने पर कठोर कार्रवाई की भी चेतावनी दी जा रही है।


सार्वजनिक स्थल पर पोस्टर चिपकाने पर 4 पर मुकदमा


बलिया: प्राइमरी पाठशाला, रोहुआ व प्राइमरी पाठशाला, बिगही पर पोस्टर चिपकाते हुए मिलने पर कुल चार लोगों पर बांसडीह पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। सरकारी भवनों की दीवाल पर प्रचार सामग्री चिपकाकर सरकारी भवनों को खराब करने व धारा 144 के प्रभावी होते हुए भी लाभ के आशय से आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। बांसडीह रोड एसओ आरएस नागर ने भ्रमण के दौरान पोस्टर चिपकाते हुए मिलने पर लखन यादव व सुनीता यादव निवासी निरुपुर तथा सुभाष कुमार व निर्मला देवी पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।



No comments