Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस मुठभेड़ में 50,000 रू0 का अंतर्जनपदीय इनामिया डकैत गिरफ्तार



रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया : पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  थाना उभांव व स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता ।

             उल्लेखनीय है कि मंगलवार को SHO उभांव ज्ञानेश्वर मिश्रा मय फोर्स व स्वाट टीम प्रभारी संजय सरोज मय फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घाघरा नदी के किनारे से रात्रि करीब 03.05 बजे इनामिया अभियुक्त टेंगर नट पुत्र हरेन्द्र नट निवासी खरहाटार थाना  गड़वार जनपद बलिया को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्त मु0अ0सं0- 286/20 धारा 395/411 भादवि थाना लार जनपद देवरिया तथा मु0अ0सं0- 736/20 धारा 395/354/342 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना गगहां जनपद गोरखपुर  में वांछित था तथा काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर, परिक्षेत्र गोरखपुर (राजेश मोडक) द्वारा  50,000/- रू0 का इनाम घोषित किया गया था ।

अभियुक्त के कब्जे से तमंचा, रिवाल्वर, कारतूस, अर्ध निर्मित तमंचा तथा शस्त्र बनाने के उपकरण आदि बरामद कया गया ।

पूछताछः-

                अभियुक्त टेंगर द्वारा बताया गया कि वह घाघरा नदी के नीचे एकांत व निर्जन स्थान में छिपकर असलहा बनाता था तथा अपने गिरोह के सदस्यों को सप्लाई करता था । अभियुक्त टेंगर का एक संगठित गिरोह है जो अपने 10-15 अन्य साथियों के साथ बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर में कई जगह चोरी व डकैती जैसी घटना कारित किया है।


No comments