प्रधान के 51 पदो के लिए 513 , बीडीसी के 77 के साक्षेप में 281, ग्राम पंचायत सदस्य के 663 के साक्षेप में 662 कुल 1456 के हुए नामांकन
रेवती (बलिया ) त्रिस्तीय पंचायत चुनाव के तहत रेवती ब्लाक पर अंतिम दिन भी देर सायं तक नांमाकन के लिए लाईन लगने के चलते संभावित प्रत्याशियों की गहमा गहमी बनी रही । दूसरे दिन प्रधान के 125 ,बीडीसी के 62 , ग्राम पंचायत सदस्य के 528 कुल 725 प्रत्याशियों का नामांकन संपन्न हुआ । इस तरह 13 व 15 को दो दिन चले नामांकन में प्रधान के 51 पदो के लिए 513, बीडीसी 77 के साक्षेप में 281 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 663 के साक्षेप में मात्र 662 कुल 1456 सदस्यों का नामांकन हुआ । ऐसे में दर्जन भर ग्राम सभाओं के ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतू नामांकन कम होने से ग्राम पंचायत सदस्यो के पुनः संभावित चुनाव को लेकर प्रधान पद के प्रत्याशी हलकान है । एडीओ पंचायत विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि 16 /17 को नांमाकन पत्रों की जांच तथा 18 को नाम वापसी के पश्चात चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जायेगा।
---------
पुनीत केशरी
No comments