बोलेरो की चपेट में आने से बाईक सवार तीन युवक घायल
रेवती (बलिया) शुक्रवार के दिन रेवती - बैरिया मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पम्प से तेल लेने के बाद बाईक से बस स्टैंड आ रहे बाइक सवार तीन युवक बोलेरो के चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि हड़िहा कला ग्राम सभा के नवापुर निवासी चंदन साह (20) ,इसी गांव के सोनू (24) और भैसहा ग्राम सभा के लाली के डेरा निवासी 23 वर्षीय गुड्डू तेल लेकर अभी कुछ दूर आगे बढ़े थे तब तक पीछे से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाने के एसआई अजय यादव ने सभी घायलो को उपचार के लिए सीएचसी रेवती लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने घायलो का प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया । पुलिस द्वारा बोलेरो को चालक सहित हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है ।
-------
पुनीत केशरी
No comments