Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गड़वार क्षेत्र में रही अभूतपूर्व सफल बंदी

 


गड़वार(बलिया) प्रदेश सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोविड के तेजी से प्रसार को देखते हुए जनपद में रविवार को किए गए लॉक डाउन में स्थानीय कस्बा सहित क्षेत्र के चाँदपुर चट्टी,परसिया,बड़सरी, खरहाटार,बरवां, कनैला आदि गांवों की सभी दुकानें पूरी तरह सुबह से ही बंद रहीं।लोग बाग अपने घरों में कैद रहे।सड़कें वीरान रहीं।कुछ सरकारी बसों का आवागमन होता रहा।वहीं प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह मय हमराहियों सहित थाना क्षेत्र के गांवों में लॉक डाउन का पालन कराने हेतु चक्रमण करते रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments