कार्यकारिणी की बैठक में व्यवसायी के निधन पर शोक
रेवती (बलिया ) अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक गत रविवार की सायं नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता के आवास पर संपन्न हुई । बैठक में मुख्य रूप से नगर के समाजसेवी राजेश गुप्ता के चाचा गौरीशंकर गुप्ता (82) व किराना व्यवसायी विनोद केशरी के पिता रमाशंकर केशरी उर्फ नेता जी (70) वर्ष के गत रविवार को अलग अलग हुए असमायिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । बैठक में जिला मंत्री अनिल कुमार केशरी, नगर महामंत्री राजेश केशरी, कोषाध्यक्ष रमेश सोनी, टुनटुन गुप्ता, रघुनाथ यादव , पारसनाथ केशरी, पप्पू केशरी, अरमान, गरीबन केशरी , गणेश केशरी , सूरज केशरी आदि मौजूद रहे । इसके पूर्व नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने दोनो परिवार के लोगों के घर पहुंच कर शोक संतृप्त परिवार को सात्वना दी।
---------
पुनीत केशरी
No comments