Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो लोगों की दो रिहायशी झोपड़िया जलकर नष्ट



रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना क्षेत्र के मरौटी गांव में गत शुक्रवार की देर सायं अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते दो लोगों की प्लानी की रिहायशी झोपड़िया व सामान जल कर नष्ट हो गया । 

लालमणी यादव अपनी पत्नी जयंती देवी के साथ सरेह (खेत) में गेहूं की कटिया करने गये थे। घर में तीन लड़की व एक लड़का चार बच्चे व दो मवेशी थे। सायं को अचानक लालमणी की झोपड़ी से आग की लपटे निकलनी शुरू हुई जो गोपाल यादव की झोपड़ी में भी पहुंच गई । आस पास के लोगो ने अगल बगल से प्लानी का पाला तोड़ कर घर में झोपड़ी में मौजूद चारों बच्चों व दो मवेशियों को झुलसने से पूर्व बाहर निकाल लिया । लोगो के प्रयास के बावजूद लाममणी यादव की एक झोपड़ी, 10 कुंटल गेहूं तथा 10 हजार नगदी सहित वस्त्र तथा गोपाल की एक झोपड़ी जल कर  नष्ट  हो गई ।

------------

पुनीत केशरी

No comments