Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मारपीट के मामले में चौकी इंचार्ज ने सात आरोपियों पर कराया मुकदमा दर्ज, आंरोपी फरार

 



रतसर (बलिया) पंचायत चुनाव के दिन गड़वार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चक चमइनिया बूथ संख्या - 67 प्राथमिक विद्यालय चक चमइनिया पर चुनाव के दौरान स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए सात नामजद आरोपी हृदयानन्द,कमलेश, अमरजीत,रामानन्द, अनिल यादव,धर्मात्मा, राहुल पर चौकी इंचार्ज रतसर दशरथ उपाध्याय की तहरीर पर धारा 147,148,323,504,506,307,332,334 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।सभी आरोपी फरार हैं।पुलिस सरगर्मी से  सभी आरोपियों की तलाश  में जुटी है। बताते चले कि गड़वार थाना क्षेत्र के चक चमइनिया बूथ पर सोमवार को सुबह से ही मतदान शांतिपूर्वक हो रहा था। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान  चौकी प्रभारी दशरथ उपाध्याय अपने हमराहियों के साथ चक चमइनिया बूथ पर पहुंचे। वहां पर एकत्रित भीड़ को देख वहां से हटाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच भीड़ में से ही कुछ लोग आए और चौकी इंचार्ज से उलझ गए और मारपीट करने लगे। जिससे वो चुटहिल हो गए उनके साथ में पुलिस कर्मियों ने उन्हें किसी तरह मौके से बचाकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसर लाए जहां स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया था।थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी के साथ मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।सभी आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments