एस.पी बलिया द्वारा किया गया बूथों का भ्रमण थाना प्रभारियों को दिये दिशा निर्देश, ग्रामीणों से की वार्ता
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा द्वारा शुक्रवार को थाना बांसडीह रोड अन्तर्गत संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों का भ्रमण कर बूथों पर सुविधाओं का निरीक्षण किया गया एवं गांव के नागरिकों से वार्ता किया गया तथा थानाध्यक्ष बांसडीह रोड को ग्राम सभा के प्रधान पद के सम्भावित प्रत्यासियों एवं उनके एजेन्टों के साथ, चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु एवं कोविड-19 से बचाव हेतु उपायों का पालन करने हेतु मीटिंग करने हेतु निर्देशित किया गया । भ्रमण के दौरान सार्वजनिक सम्पत्ति पर चुनाव से सम्बन्धित पोस्टर एवं बैनर लगाये जाने के सम्बन्ध में थाना बांसडीह रोड पर अभियोग पंजीकृत कराया गया । इसके साथ साथ जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को भी उपरोक्त मीटिंग कर कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने तथा अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
No comments