महिला मतदानकर्मीयों को ड्यूटी पर जाने के लिए ट्रकों में भरकर जाने को विवश
मनियर, बलिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभागीय अधिकारियों की लापारवाही एक बार मनियर इण्टर मैदान में देखने को मिली।आलम यह था की दर्जनों ग्राम पंचायत में मतदान कराने के लिए लगी महिलाओं की ड्यूटी करने जाने के लिए ट्रक के में चढ़कर जाने को विवश हैं। महिला मतदानकर्मीयों ने दबी जुबान से अधिकारियों को मनमानी को जिम्मेदार ठहरा रही है। मनियर के सुल्तानपुर व काजीपुर सहित दर्जनों मतदान स्थल पर महिला मतदाता कर्मी ट्रक पर जाने को विवश थीं।
राममिलन तिवारी
No comments