Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विकास खण्ड मनियर में पांच कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

 



मनियर, बलिया । पंचायत चुनाव के दुसरे दी गुरूवार को भी विकास खण्ड मनियर में सुबह से ही भीड़ देखी गई। एक एक कर प्रत्याशियों का हूजूम आता गया। लेकिन पुलिस की बैरिकेट के बाहर ही हुजूम सिमट गया। केवल प्रत्याशी व प्रस्तावक को ही बैरियर के अन्दर पुलिस ने जाने की अनुमति दी।बीना मास्क का प्वेश निशेध था । बैरियर के बाहर समर्थकों का हूजुम नारा लगाते रहे। खासकर विकास खण्ड कार्यालय पर भीड़ बहुत कम रही। पानी की दु्र्व्यस्था  के कारण लोग पानी के लिए भीषण गर्मी मे विलविलाते रहे कैम्पस मे लगा आरो प्लान्ट भी पानी नही दे रहा था । नामांकन के पहले दिन कोरोना जांच की टीम गेट पर ही जांच की व्यवस्था की गई थी। लेकिन 83 जांच में 5 पांजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। उसके बाद दुसरे दीन आज जांच के लिए कोई टीम नहीं पहुची  थी।


राममिलन तिवारी

No comments