Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होने पर ब्लाक प्रमुख बनाने की सरगर्मी तेज


मनियर, बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद जहां क्षेत्र में प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने में जुट गए हैं वहीं ब्लाक प्रमुख पद की दावेदारी को लेकर भी  मनियर ब्लॉक में सियासत गरमा गई है। मनियर ब्लॉक प्रमुख के पद पर यदि दावेदारी देखी जाय तो विगत दसको  से इस पद पर मनियर निवासी कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी का दबदबा कायम है। सन 2011 से 2016 तक इनकी धर्मपत्नी पुष्पा कुंवर विजय सिंह ब्लाक प्रमुख रही। 2016 में ब्लॉक प्रमुख पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुआ तो इस पद पर उनके निजी वाहन चालक राजेंद्र प्रसाद निर्विरोध प्रमुख बने ।इस बार यह पद पिछड़ी जाति के महिला के लिए आरक्षित हुआ है तो कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी सत्ता पक्ष भाजपा में रहते हुए अपनी चुनावी गुणा गणित फिट करने में जुट गए हैं। इनकी पहली सफलता लगभग मिलती दिखायी दे रही है कि इनके गरीबी मनियर ब्लॉक के चंदायर निवासीनी सुनीता देवी पत्नी भरत जी वार्ड नंबर 69 गौरी शाहपुर से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हो गई है। सुनीता देवी के निर्विरोध निर्वातित होते ही   प्रमुख पद की दावेदारी की सरगर्मी तेज हो गयी । सुनीता देवी की शिक्षा एम ए बी एड है । कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी की चुनावी गणित फेल करने के चक्कर में सपा भी कमर कस चुकी है ।अन्य दल भी अपनी गुणा गणित फीट कर रहे हैैं।अब देखना है कि चुनावी गणित के माहिर कुंवर विजय सिंह इस बार अपना प्रमुख बनाने में सफल हो पा रहे हैं या नहीं ।अभी बहुत से दल क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव में सफल होकर आने वाले उम्मीदवारों का बाट जोह रहे हैं।



राममिलन तिवारी

No comments