लॉक डाउन का रहा असर, लोग घरों में रहे कैद
मनियर, बलिया। कोरोना महामारी के विकाल रूप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 35 घंटे का लगाये गये लॉक डाउन (कर्फ्यू) का असर पूरे मनियर थाना क्षेत्र में रविवार को देखने को मिला। लोग अपने अपने घरों में ही कैद रहे । मनियर बस स्टैंड ,सदर बाजार ,चांदू पाकड़ चौराहा ,परशुराम स्थान सहित आदि स्थानों पर सन्नाटा दीन भर पसरा रहा। सभी दुकानें बंद रही ।पुलिस प्रशासन एवं नगर पंचायत द्वारा बंदी को सफल बनाने के लिए लोगों से दीन भर अपील की गई । लाकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस व उच्चअ धिकारीयो की गाडियां दीन भर दौडती रही । जिसका असर देखने को मिला।
राममिलन तिवारी
No comments