Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नही रहे ग्राम पंचायत अधिकारी ज्ञान प्रकाश, साहित्यिक संस्था निर्झर ने दी श्रद्धांजली




रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के जनऊपुर निवासी 39 वर्षीय ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर हनुमानगंज ब्लाक में तैनात  ज्ञान प्रकाश गोंड का मंगलवार की सुबह  इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। किसी को विश्वास ही नही हुआ कि खुशमिजाज प्रकृति का इंसान ज्ञान प्रकाश यूं ही दुनिया को अलविदा कह चले जाएगें। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व ज्ञान प्रकाश ने अपने परिवार से सांस लेने में परेशानी एवं पेट में दर्द की शिकायत की थी। सोमवार को उन्हें सांस लेने की तकलीफ ज्यादा बढ गई। तत्काल परिजन उन्हें जिला अस्पताल में इजाज के लिए ले गए लेकिन हालत में सुधार न होने पर बेहतर इलाज के लिए परिजन उन्हें मऊ लेकर चले गए। मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उनका सांसे हमेशा के लिए थम गई। इसकी सुचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गई। दो पुत्र एवं एक पुत्री के पिता ज्ञान प्रकाश के असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मर्माहत कलेक्ट्रेट में पेशकार पद से सेवानिवृत पिता बेचूराम कैलाशी अपने इकलौता पुत्र खोने के गम में बेसुध पड़े थे। वहीं पत्नी शोभा देवी का रोते-रोते बुरा हाल था।जनऊ बाबा साहित्यिक संस्था निर्झर के तत्वाधान में मंगलवार को हनुमत सेवा ट्रस्ट जनऊपुर के परिसर में शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन धारण करते हुए श्रद्धांजली दी गई। शोक सभा में धनेश पाण्डेय, मिथिलेश पाण्डेय, जितेन्द्र पासवान, रविन्द्र कुमार, हरिहर प्रसाद गोंड, मुलायम अंसारी आदि लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments