Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छिटपुट घटनाओं के साथ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

 


मनियर, बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सोमवार के सकुशल संपन्न कराने के लिए दिन पुलिस प्रशासन हाँफती रही छीट फुट घटनाओ के बाद लगभग 55/ शान्ति पुर्ण मतदान कराने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली । बताते चलें कि मनियर विकासखंड में कुल 71 मतदान केंद्रों  एवं 188 बूथों पर मतदान होना था । मतदान सकुशल संपन्न हो इसके लिए पुलिस बल भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा हर बुथो पर सुबह से ही मतदान करने के लिए मतदाताओ की लम्बी कतार लगी रही  कडा़के  की धुप मे भी मतदाता टस से मस नही हुए यहां तक की धुप से बचने के लिए मतदाता छाता (छतरी लगाकर ) धुप से बचते रहे कई बुथो पर एजेन्ट अपने पक्ष मे मतदान कराने के लिए दीन भर जुझते रहे  पुलिस भी पुरी सक्रियता के साथ दीन भर क्षेत्र मे दौड लगाती रही पुलिस अधिक्षक बलिया भी अपने लाव लश्कर के बुथो का जायजा लिया  । शाम छ: बजे क्षेत्र के समस्त जिलापंचायत सदस्यो, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, व ग्राम पंचायत सदस्यो के भाग्य बैलेट बाक्स मे कैद हो गया ।सभी पोलिगं पार्टिया मतदान कराने के बाद मनियर इण्टर कालेज पर बनाये गये मतगणना स्थल के लिए न रवाना हो गयी ।



राममिलन तिवारी

No comments