वोट देकर घर नहीं पहुंचे रामसुमेर, रास्ते में उड़ गए प्राण पखेरू
रतसर (बलिया) विकास खण्ड गड़वार के अमडरिया में वोट देकर घर जा रहे वृद्ध की रास्ते में मौत हो गई । गांव के दलित बस्ती निवासी रामसुमेर राम (90) सुबह परिवार संग गांव के प्रावि. स्थित पोलिंग बूथ पर वोट देने आये थे। वोट देकर वह ज्योंहि विद्यालय से बाहर निकले उनकी तबियत खराब होने लगी और कुछ कदम चलने के बाद उनके प्राणपखेरु उड़ गये। घर वालों ने बताया कि वह अपने पसंद के प्रत्याशी को वोट देने की बात हमेशा करते थे और उन्होंने अपने प्रत्याशी से वादा किया था कि वह वोट देकर ही इस दुनिया से रुखसत होंगे। इस घटना की क्षेत्र में बड़ी चर्चा रही।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments